हर त्यौहार की अपनी एक महत्वता होती है जिसके महत्व को थीम के आधार पर दर्शाया जाता है। होली, दीपावली आदि त्योहारों पर अपनी खुशी और भावनाओं को प्रस्तुत करने हेतु घरों, स्कूलों तथा विभिन्न संस्थानों में रंगोली बनाई जाती है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जमीन पर बनाये गये रंगोली को लेकर आए दिन विवाद उत्पन्न होते रहते हैं। इन विवादों का उत्पन्न होना जायज भी है क्योंकि लोग तिरंगे को ही हूबहू जमीन पर उतार देते हैं जबकि यह झंडा हमारे देश की शान है जिसे कभी नही झूकने देना चाहिए। अपने देश के झंडे को जमीन पर बनाना गलत है क्योंकि जमीन पर बने रंगोली वाले झंडे पर गलती से किसी का पैर में पड़ सकता है या कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते कूचलते, फाड़ते या नियम विरुद्ध ध्वजारोहण करते पाया जाता है तो उसे 3 साल की जेल या जुर्माना देने का दंड मिल सकता है। व्यक्ति को जेल और जुर्माना दोनों की सजा दी जा सकती है। तो क्या स्वतंत्रता दिवस के थीम पर रंगोली बनाना गलत है? इन बातों को जानने हेतु पहले हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं- क्या हमारे देश का झंडा ऐसा है? अगर आप इसे झंडा कहते है? तो ...
Indian culture is represented here and India is a huge and diverse country, with many issues at social, economic, political and environmental levels. Along with this, those problems are being presented in front of you.